किसे कहा जाता है भारत का सबसे बड़ा डाकू?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: abp live ai

आपने अक्सर फिल्मों और कहानियों में डाकुओं के बारे में काफी सुना होगा

Image Source: abp live ai

वहीं भारत में एक ऐसा दौर भी था, जब लोग डाकुओं के नाम से भी थर-थर कांपते थे

Image Source: abp live ai

पहले डाकुओं के नाम से आम लोग से लेकर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी डरते थे

Image Source: abp live ai

ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि भारत का सबसे बड़ा डाकू किसे कहा जाता है

Image Source: abp live ai

भारत का सबसे बड़ा और खूंखार डाकू वीरप्पन को कहा जाता है

Image Source: abp live ai

वीरप्पन कर्नाटक तमिलनाडु को जोड़ने वाले जंगल में रहा करता था

Image Source: abp live ai

यह इतिहास का काफी खतरनाक डाकू था और उसको पकड़ने की कोशिश करने पर उसने 80 से ज्यादा पुलिसकर्मियों और फॉरेस्ट रेंजर्स को मार दिया था

Image Source: abp live ai

वीरप्पन के अलावा निर्भय सिंह गुर्जर को भी काफी बड़ा डाकू कहा जाता है, ये चंबल के बीहड़ों का खतरनाक डकैत था

Image Source: abp live ai

इनके अलावा कुख्यात डकैत मान सिंह का नाम भी भारत के बड़े डाकुओं में आता है, ये भी चंबल का सबसे खतरनाक डाकू माना जाता था

Image Source: abp live ai

इसके साथ ही इतिहास में एक खतरनाक महिला डाकू फूलन देवी का नाम भी शामिल है, चंबल की महिला डकैतों में फूलन देवी का नाम सबसे ऊपर आता है

Image Source: abp live ai