भानगढ़ किले का निर्माण 16वीं सदी में हुआ था

यह पूरे भारत में भूतिया जगह होने के लिए चर्चित है

भूत-प्रेत की कहानियों के लिए ये जगह पहले नंबर पर है

यह इसलिए मशहूर है क्योंकि कहा जाता है कि यहां अब सिर्फ भूत बसते हैं

ऐसे में जानते हैं कि भूतों के भानगढ़ में पहले कौन रहता था

भानगढ़ किले का निर्माण राजा भगवंत दास ने कराया था

राजा भगवंत दास के बाद राजा माधव सिंह भानगढ़ बना

भानगढ़ राजा माधव सिंह के राज्य का मुख्य केंद्रीय स्थान था

माना जाता है कि राजा माधव सिंह के बाद यहां बहुत बड़ा अकाल आया, जिससे यह वीरान हो गया

इस किले के भूतिया होने के पीछे कई तरह की कहानियां हैं