क्या होता है शुगर डैडी का मतलब? चहल की टी-शर्ट पर दिखी ये लाइन

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: social media

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक की खबरें सुर्खियों में हैं

Image Source: pti

जिसमें कोर्ट के फैसले के बाद दोनों अब कानूनी रूप से अलग हो चुके हैं

Image Source: pti

इसी बीच हाल ही में मुंबई के फैमिली कोर्ट में तलाक की प्रक्रिया पूरी करने पहुंचे चहल की टीशर्ट काफी वायरल हो रही है

Image Source: social media

चहल की टीशर्ट वायरल होने की वजह उस पर लिखा be your own sugar daddy है

Image Source: social media

यह टीशर्ट और उस पर लिखे शब्द अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुके हैं

Image Source: social media

माना जा रहा है कि इस टीशर्ट में लिखे शब्द धनश्री ने तलाक के बदले लिए 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी की ओर इशारा है

Image Source: social media

ऐसे में लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि be your own sugar daddy का क्या मतलब होता है

Image Source: social media

be your own sugar daddy का मतलब खुद को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएं और अपने खर्च के लिए दूसरों पर डिपेंड ना रहें हैं

Image Source: social media

यह एक ट्रेंडिंग फैशन स्टेटमेंट के साथ आज के दौर में अपने को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का विचार है

Image Source: social media

शुगर डैडी शब्द का इस्तेमाल उन लोगों के लिए किया जाता है जो अपने फायदे के लिए किसी के साथ रहते हैं

Image Source: social media