भारत के इस बाजार में हर महीने बिकते हैं चार करोड़ के केले केला दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला फल है दुनिया के फल मार्केट में 75 प्रतिशत अकेले केले का हिस्सा है लेकिन क्या आपको मालूम है कि केले का सबसे बड़ा मार्केट भारत में कहां पर है भारत में केले के कई बड़े बाजार हैं, जहां करोड़ो केले हर महीने बिकते हैं लेकिन इसका सबसे बड़ा बाजार असम में है असम का दंरगगिरी केला बाजार पूरे देश में नम्बर एक पर है यहां हर महीने करीब 4 करोड केले बेचे जाते हैं इसके अलावा यूपी में भी केले के कई बड़े बाजार हैं