कहां से हथियार खरीदते हैं बलूच आर्मी के लड़ाके?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABPLIVE AI

हाल ही में बलूच लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था

Image Source: ABPLIVE AI

बलूच लड़ाकों ने जाफर एक्सप्रेस सवार 100 से ज्यादा पाकिस्‍तानी सेना के जवानों को बंधक बना ल‍िया है

Image Source: ABPLIVE AI

ट्रेन हाईजैक के समय बलूच आर्मी के लड़ाकों के हाथ में अत्याधुनिक हथियार दिखाई दे रहे हैं

Image Source: ABPLIVE AI

ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि बलूच आर्मी के लड़ाके कहां से हथियार खरीदते हैं

Image Source: ABPLIVE AI

दरअसल ऐसा माना जाता है कि बलूच सेना के लड़ाके ईरान और अफगानिस्तान में संचालित काले बाजारों से हथियार खरीदते हैं

Image Source: ABPLIVE AI

इसके अलावा 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी के बाद बचे हुए अमेरिकी हथियारों से भी हथियार खरीदते हैं

Image Source: ABPLIVE AI

बलूच लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों का प्रशिक्षण भी ईरान, अफगानिस्तान और बलूचिस्तान के कुछ हिस्सों में होता है

Image Source: ABPLIVE AI

वहीं बलूच लिबरेशन आर्मी 2000 में बनी थी

Image Source: ABPLIVE AI

जो बलूचिस्तान के हिस्से को पाकिस्तान से आजाद कराना चाहते हैं

Image Source: ABPLIVE AI