बाबरी मस्जिद उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बनाई गई थी

बाबरी मस्जिद को लेकर कई सालों तक विवाद था

इस मस्जिद को मुगल शासक बाबर के सेनापति मीर बांकी ने बनवाया था

मीर बांकी ने 1527 में इस मस्जिद का निर्माण कराया था

इस हिसाब से बाबरी मस्जिद की उम्र 497 साल बताई जाती है

उन्होंने ही इस मस्जिद का नाम बाबरी मस्जिद रखा था

बाबरी मस्जिद भारत की बड़ी मस्जिदों में शामिल थी

इसके बाद 6 दिसंबर, 1992 में मस्जिद का विध्वंस कर दिया गया था

कारसेवकों ने मस्जिद गिराकर एक अस्थाई राम मंदिर बनाया था

बाबरी मस्जिद की वास्तुकला दिल्ली सल्तनत की मस्जिदों जैसी ही थी