औरंगजेब के बारे में क्या थी नेहरू की राय?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @HistoryofCongr2

औरंगजेब को लेकर इस समय भारत में काफी बवाल मचा हुआ है

Image Source: social media

औरंगजेब की तारीफ करने वाले महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आजमी को विधानसभा सस्पेंड कर दिया गया है

Image Source: social media

चलिए आपको बताते हैं कि देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू का औरंगजेब के बारे में क्या राय थी

Image Source: @HistoryofCongr2

पंडित नेहरू ने अपनी किताब डिस्कवरी ऑफ इंडिया में औरंगजेब के बारे में काफी कुछ लिखा है

Image Source: @HistoryofCongr2

उन्होंने अपनी किताब में औरंगजेब को कट्टर और सख्त शुद्धतावादी बताया है, शुद्धतावादी को कट्टरपंथी, परंपरावादी या रूढ़िवादी भी कहा जाता है

Image Source: @HistoryofCongr2

नेहरू का मानना था कि औरंगजेब की कट्टरता और सख्त धार्मिक नीतियों के कारण मुगल साम्राज्य की नींव कमजोर हुई

Image Source: @HistoryofCongr2

नेहरू ने अपनी किताब में लिखा है कि उसने एक शासक के तौर पर कम मुस्लिम के तौर पर ज्यादा काम किया है

Image Source: @HistoryofCongr2

पंडित नेहरू औरंगजेब के प्रशंसक नहीं थे उन्होंने उसकी तमाम कमियों के बारे में लिखा है

Image Source: social media

यह किताब पंडित नेहरू ने 1942-1945 के दौरान लिखी थी इसको अहमदनगर किले में कैद रहते लिखा था

Image Source: social media