कौन-सा मुगल बादशाह नहीं खाता था नॉनवेज?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: abpliveai

मुगलों के बारे में एक बात कही जाती है कि उनको मांस का बड़ा शौक था

Image Source: abpliveai

लेकिन आज हम आपको उस मुगल बादशाह के बारे में बताते हैं जो नॉनवेज नहीं खाता था

Image Source: abpliveai

मुगलई खानों की आज भी तारीफ की जाती है और उसके स्वाद की चर्चा होती रहती है

Image Source: abpliveai

मुगलों के खानों में मीट, मांस और मछली का जरूर जिक्र मिलता है

Image Source: abpliveai

हालांकि, जब आप इतिहास देखते हैं, तो पता चलता है कि मुगलों को वेज खाना भी पसंद था

Image Source: abpliveai

इसमें मुगल बादशाह अकबर, जहांगीर और औरंगजेब का नाम मिलता है जिनको वेज पसंद था

Image Source: abpliveai

लेकिन औरंगजेब इनमें एक ऐसा बादशाह था जिसने बाद में नॉनवेज खाना बंद कर दिया था

Image Source: abpliveai

लगातार युद्ध के चलते मांस खाने से परहेज उसकी आदत बन गई और उसे सादे खाने का शौक हो गया

Image Source: abpliveai

औरंगजेब को फलों का बड़ा शौक था ताजा फल और उसमें आम का वह बहुत बड़ा शौकीन था

Image Source: abpliveai