यहां नौकरी करती थी अतुल सुभाष की पत्नी निकिता

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @hindus.post

कुछ दिन पहले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने सुसाइड कर लिया था

Image Source: @btw_its_doggomom

अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी और ससुराल वालाें से तंग आकर सुसाइड किया थी

Image Source: @btw_its_doggomom

ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि अतुल सुभाष की पत्नी निकिता कहां नौकरी करती थी

Image Source: @tv9bharatvarsh

निकिता ने राजस्थान के वनस्थली विद्यापीठ से बीटेक की पढ़ाई की थी

Image Source: @deepakchauhanofficial15

उसके बाद प्राइवेट संस्थान जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए की डिग्री हासिल की थी

Image Source: pti

निकिता सिंघानिया जानी-मानी आईटी कंपनी एसेंचर में सीनियर एआई इंजीनियर के पद पर कार्यरत थी

Image Source: pti

निकिता ने वर्ष 2021 में सीनियर एनालिस्ट के पद पर एसेंचर ज्वाइन किया था

Image Source: @newsbook24

इससे पहले निकिता ने कोडेक्स इंफोसॉल्यूशंस, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड आदि कंपनियों में भी काम किया था

Image Source: @riz_humor

निकिता को आईटी फील्ड में दस साल से ज्यादा का अनुभव है

Image Source: @santabantajokes23