किस ऊंचाई पर सबसे अच्छा एवरेज देता है प्लेन

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Pexels

प्लेन की सहायता से कुछ घंटों में ही लंबी दूरी तय की जा सकती है

Image Source: Pexels

आज के समय यात्री से जुड़ी सभी सुविधाएं प्लेन में दी जाने लगी है

Image Source: Pexels

प्लेन अगर कम ऊंचाई पर उड़ते हैं तो पक्षियों का उनसे टकराने का डर बना रहता है

Image Source: Pexels

प्लेन बादलों के ऊपर इसलिए उड़ते हैं ताकि वे तेज रफ्तार से उड़ सकें और कम वायु प्रतिरोध का सामना करें

Image Source: Pexels

प्लेन को खराब मौसम से बचा कर भी रखना होता है

Image Source: Pexels

पैसेंजर हवाई जहाज आसमान में करीब 30 हजार से 38 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ते हैं

Image Source: Pexels

यात्री हवाई जहाज अधिकतम 42 हजार फीट की ऊंचाई तक ही उड़ता है इससे ज्यादा जाने पर यात्रियों की जान जा सकती है

Image Source: Pexels

35 हजार फीट की ऊंचाई पर प्लेन सबसे अच्छी एवरेज देता है और इस ऊंचाई पर इंजन के लिए ऑक्सीजन की मात्रा भी पर्याप्त उपलब्ध होती है

Image Source: Pexels

प्लेन जितनी ऊंचाई पर उड़ेगा हवा उतनी पतली होगी और हल्के होने पर विमान का ईधन भी कम लगेगा

Image Source: Pexels