99 साल की क्यों होती है लीज, 100 साल की क्यों नहीं?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

लीज का मतलब होता है किसी भी प्रॉपर्टी को एक पर्टीकुलर टाइम तक किराए पर लेना

Image Source: freepik

लीज एक लीगल एग्रीमेंट होता है, जिसके अंदर लीज ओनरशिप मिल जाती है

Image Source: freepik

इसके मुताबिक आपको किसी भी एसेट को लीज पर लेने के बाद उसे इस्तेमाल करने का राइट मिल जाता है

Image Source: freepik

इस इस्तेमाल के बदले में लीज पर प्रॉपर्टी लेने वाला देने वाले को फिक्सड पेमेंट करता है

Image Source: freepik

हालांकि ज्यादातर लीज पर चीजें 99 साल के लिए ही मिलती हैं

Image Source: freepik

ऐसे में सवाल यह है कि सिर्फ 99 साल ही क्यों कोई लीज 100 साल के लिए क्यों नहीं मिलती

Image Source: freepik

दरअसल 99 साल की लीज लीगल और फाइनेंशियल कानून के चलते मिलती है

Image Source: freepik

तो वहीं 99 साल से ज्यादा अगर प्रॉपर्टी अगर किसी के पास होती है तो उसे प्रॉपर्टी के मालिक के बराबर समझा जाता है

Image Source: freepik

प्रॉपर्टी की लाइफ 99 साल तक मानी जाती है और इसके बाद एसेट को अपडेट या रिन्यू करवाना पड़ता है

Image Source: freepik