इन नौ जानवरों की होती हैं दो से ज्यादा आंखें

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

दो से ज्यादा आंखों वाले जानवरों में पहला नाम स्टारफिश का है

Image Source: pexels

स्टारफिश के शरीर के चारों ओर कई आंखें होती हैं, इन आंखों की वजह से ये अपने आस-पास के चीजें तेजी से देख पाती है

Image Source: pexels

वहीं दो से ज्यादा आंखों वाला दूसरा जीव मकड़ी है, मकड़ियों की अलग-अलग जोड़ियों में आंखें होती हैं जिनके अलग-अलग काम होते हैं

Image Source: pexels

इसके बाद दो से ज्यादा आंखें वाले जीव में मैंटिस झींगे का नाम है

Image Source: pexels

दो से अधिक आंखों वाला एक और जीव स्कैलोप्स है, इनके शेल्स के किनारे में कई छोटी नीली आंखें होती है

Image Source: pexels

दुनिया में सबसे खतरनाक जेलीफिश में से एक बॉक्स जेलीफिश की भी दो से ज्यादा आंखें होती है

Image Source: pexels

इसके अलावा घोड़े के नाल जैसे केकड़े की आंखें भी दो से ज्यादा और सबसे अनोखी होती है

Image Source: pexels

इनके अलावा समुद्री छिपकली यानी चिटन की भी दो से ज्यादा आंखें होती है

Image Source: pexels

कॉक्रोच भी इस लिस्ट में शामिल है इनके पास दो आंखें होती हैं, लेकिन उनकी आंखों के अंदर हजारों लेंस होते हैं

Image Source: pexels

वहीं इस लिस्ट में लास्ट नाम टैडपोल झींगे का है, इसकी आमतौर पर 3 आंखें होती हैं और उन्हें ट्रिप्स भी कहा जाता है

Image Source: pexels