पनामा पर गंदी मक्खियां क्यों गिराता है अमेरिका?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABP LIVE AI

अमेरिका हर हफ्ते पनामा पर लगभग 1.45 करोड़ मक्खियां गिराता है

Image Source: ABP LIVE AI

यह पनामा महाद्वीप की सुरक्षा के लिए किया जाता है

Image Source: Socialmedia/X

यहां अधिक मात्रा में स्क्रूवर्म मक्खी पाई जाती है, जो एक खतरनाक परजीवी है

Image Source: Socialmedia/X

यह जानवरों और इंसानों के घावों में अंडे दे देती हैं, जिससे लार्वा जिंदा मांस खाने लगता है

Image Source: ABP LIVE AI

इसके कारण गंभीर संक्रमण या फिर मौत हो जाती है

Image Source: Freepik

इसे रोकने के लिए अमेरिका बांझ नर मक्खियां तैयार करता है और पनामा में छोड़ देता है

Image Source: Socialmedia/X

ऐसे नर मक्खियों से संपर्क में आने के बाद मादा मक्खियां अंडे नहीं दे पाती, जिसके कारण ये धीरे-धीरे खत्म हो जाती हैं

Image Source: ABP LIVE AI

60 के दशक में अमेरिका ने अपने देश से इस मधुमक्खी को समाप्त कर दिया था

Image Source: Socialmedia/X

इसके अलावा 1980 से 90 के दौरान अमेरिका और मैक्सिको ने मिलकर मैक्सिको से भी इसे खत्म कर दिया था

Image Source: Socialmedia/X