मुकेश अंबानी देश के सबसे रईस बिजनेसमैन में से एक हैं वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक भी हैं

मुकेश अंबानी के घर का नाम एंटीलिया है

जो भारत का सबसे महंगा घर बताया जाता है

जो भारत का सबसे महंगा घर बताया जाता है

एंटीलिया को बनाने में 15000 करोड़ रुपये लगे थे

हालांकि इस घर में 27 फ्लोर और 4 लाख वर्ग में फैला हुआ है

अंबानी के घर को बनाने में दो अमेरिकी कंपनी शामिल थी

पार्किन्स एंड विल और हिर्श बेडनर एसोसिएट्स थे

वही दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा है जिसकी ऊंचाई 828 मीटर है

बुर्ज खलीफा को बनाने में 1.5 करोड़ डॉलर बताई जाती हैं इसमें कुल 163 फ्लोर हैं

आज के समय में भारतीय करेंसी की बात करें तो 12500 करोड़ रुपये होगा