PAN नंबर के आगे क्यों लिखे होते हैं एल्फाबेट?

पैन कार्ड का इस्तेमाल आजकल कई जरूरी कामों में होता है

लेकिन आपने कभी सोचा है कि पैन कार्ड पर लिखे नम्बर के आगे एल्फाबेट क्यों होता है

दरअसल पैन कार्ड के आगे लिखे सभी एल्फाबेट का खास मतलब होता है

पैन कार्ड के नम्बर में न्यूमेरिकल और एल्फाबेट दोनों होते हैं

पैन कार्ड के पहले पांच नम्बर हमेशा एल्फाबेट होते हैं

इसमें लिखा चौथा एल्फाबेट व्यक्ति की पहचान बताता है

अगर कार्ड पर F लिखा होता है तो इसका अर्थ है कि यह नम्बर किसी फर्म का है

कार्ड पर लिखा पांचवा एल्फाबेट व्यक्ति के सरनेम के पहले लेटर को दर्शाता है

अगर किसी का सरनेम मेहर है तो उसके पैन का पांचवा एल्फाबेट M होगा