क्यों चोरी किया गया था अल्बर्ट आइंस्टीन का दिमाग?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: social media

अल्बर्ट आइंस्टीन को दुनिया के सबसे बड़े वैज्ञानिकों में से एक माना जाता है

Image Source: social media

आज के ही दिन 14 मार्च, 1879 में अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म हुआ था

Image Source: social media

देशभर में हर साल 14 मार्च को अल्बर्ट आइंस्टीन की बर्थ एनिवर्सरी मनाई जाती है

Image Source: social media

अल्बर्ट आइंस्टीन ने कई आविष्कार किए, जिसको लेकर उन्हें नोबेल प्राइज से सम्मानित किया गया था

Image Source: social media

ऐसे में आइए जानते हैं कि अल्बर्ट आइंस्टीन का दिमाग क्यों चोरी किया गया था

Image Source: social media

आइंस्टीन का दिमाग बहुत तेज और सबसे अलग था

Image Source: social media

1955 में आइंस्टीन की मौत के बाद एक शख्स ने उनका दिमाग बिना परिवार की अनुमति के चुरा लिया था

Image Source: social media

आइंस्टीन का दिमाग चुराने वाला ये शख्स पैथोलॉजिस्ट थॉमस हार्वे (Pathologist Thomas Harvey) था

पैथोलॉजिस्ट थॉमस हार्वे ने आइंस्टीन के दिमाग को रिसर्च के लिए चुरा लिया था

Image Source: social media

हार्वे का कहना था कि दुनिया के इस सबसे बुद्धिमान व्यक्ति के दिमाग की स्टडी करना बहुत जरूरी है

Image Source: social media