आज भी पाकिस्तान में दफन है इस भारतीय स्क्वॉड्रन लीडर का शव

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PTI

अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स इस समय सिनेमाघरों मे धूम मचा रही है

Image Source: PTI

यह फिल्म भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर अज्जामद बोपय्या देवैया की सच्ची कहानी पर बेस्ड है

Image Source: PTI

फिल्म 1965 में भारतीय वायु सेना द्वारा किए गए पहली बार हवाई हमले पर आधारित है

Image Source: PTI

चलिए आज हम आपको उस भारतीय स्क्वॉड्रन लीडर के बारे में बताते हैं जिसका शव पाकिस्तान में दफन है

Image Source: PTI

उस बहादुर भारतीय स्क्वॉड्रन लीडर का नाम है एबी देवैया यानी अज्जामद बोपय्या देवैया

Image Source: PTI

एबी देवैया की मृत्यु के 23 वर्ष बाद 23 अप्रैल, 1988 को उनको महावीर चक्र देने की घोषणा हुई थी

Image Source: PTI

उनकी पत्नी सुंदरी देवैया को यह सम्मान तत्कालीन राष्ट्रपति आर वैंकटरमण ने दिया था

एबी देवैया की कब्र पाकिस्तान में एक किसान के खेत के एक कोने में है

Image Source: PTI

एबी देवैया 1954 में भारतीय वायुसेना में पायलट के रूप में नियुक्त हुए थे

Image Source: PTI