स्कूल होमवर्क से लेकर हेल्थ रिपोर्ट तक एआई टूल्स की मदद ली जा रही है

इन दिनों हर चीज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज किया जा रहा है

इसी बीच एआई ऐप PadhAI ने यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा दी थी

इस ऐप ने यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 परीक्षा पास कर इतिहास रच दिया है

इस परीक्षा में PadhAI ने मात्र 7 मिनट के अंदर पेपर पूरा कर लिया था

वहीं इस AI ऐप ने परीत्रा में 200 में से 170 अंक हासिल किए है

इसी के साथ PadhAI ने अपना नाम टॉप 10 में दर्ज करवा लिया है

ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है

इस ऐप ने दिल्ली के द ललित होटल में सार्वजनिक रूप से ये परीक्षा दी

ये इवेंट livestream.padhai.ai और यूट्यूब पर लाइव हुआ