मार्सल लॉ देश में सरकार द्वारा घोषित एक न्याय व्यवस्था है

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

इसे सैनिक कानून भी कहा जाता है

Image Source: PEXELS

इसमें सैन्य बलों को एक क्षेत्र और को शासन को नियंत्रित करने का अधिकार दिया जाता है

Image Source: PEXELS

इस लॉ को किसी भी देश के छोटे से हिस्से में लागू किया जा सकता है

Image Source: PEXELS

जिस देश में मार्शल लॉ लगता है उस देश का देख भाल आर्मी करता है

Image Source: PEXELS

आइए आपको बताते हैं कि मार्शल लॉ कब लगाया जाता है

Image Source: PEXELS

मार्शल लॉ एक देश में भी लागू होता है जब सिविल अनरेस्ट हो या कोई नेशनल क्राइसिस की स्थिति आ जाए

Image Source: PEXELS

इस लॉ को युद्ध के समय या किसी जगह को जीतने के बाद उस जगह पर लगाया जा सकता है

Image Source: PEXELS

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जर्मनी और जापान में इसे लागू किया गया था

Image Source: PEXELS

अब तक पाकिस्तान में भी चार बार मार्शल लॉ लगाया जा चुका है.

Image Source: PEXELS