16 और 28 तक ही क्यों होता है एसी का टेंपरेचर?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Freepik

देश में गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है

Image Source: Freepik

गर्मी से बचने के लिए लोग पंखा, कूलर या एसी का उपयोग करते हैं

Image Source: Freepik

एसी सबसे जल्दी गर्मी से राहत दिलाती है और कमरे को ठंडा रखती है

Image Source: Freepik

क्या आपको पता है कि एसी का टेंपरेचर 16 से 28 तक ही क्यों होता है

Image Source: Freepik

एसी का टेंपरेचर 16 से नीचे नहीं होता है जिसका कारण उसके टेक्निकल स्ट्रक्चर में छिपा है

Image Source: Freepik

एसी में इवैपोरेटर कूलेंट होता है, जो ठंडी हवा देता है. 16 डिग्री से कम तापमान पर इवैपोरेटर कूलेंट जम सकता है, जिससे एसी खराब हो सकता है

Image Source: Freepik

एसी का मूल काम कमरे को ठंडा करना होता है. अगर एसी का टेंपरेचर 28 से अधिक होगा तो ऐसी गर्म हवा देगा

Image Source: Freepik

एसी का आइडियल टेंपरेचर 24 से 26 माना जाता है

Image Source: Freepik

24 से 26 टेंपरेचर में एसी को चलाने से बिजली की खपत कम होती है

Image Source: Freepik