भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग घर में कूलर, पंखा और एसी का यूज करते हैं  

क्या आप जानते हैं उमस वाली गर्मी में एसी कितने नंबर पर चलाएं

उमस वाली गर्मी में एसी  24 से 26 डिग्री के बीच चलाना चाहिए

इस मौसम के लिए ये परफेक्ट टेम्परेचर माना जाता है

इस टेम्परेचर पर चलाने से बिजली की बचत के साथ उमस की समस्या भी दूर होती है

उमस होने पर एसी  कूल, ड्राई, फैन मोड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं

इससे एयर कंडीशनिंग सिस्टम की लाइफ भी बढ़ जाती है

एसी का सबसे कम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस का होता है

16 डिग्री पर एसी यूज़ करने पर लोगों को गर्मी से तुरंत राहत तो मिल जाती है

जबकि इससे हमारे शरीर को नुकसान भी होते है.