राजस्थान के 5 सबसे रईस जिले कौन-से?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

राजस्थान भारत का सबसे बड़ा और सुंदर राज्य है

Image Source: pexels

राजस्थान का क्षेत्रफल 3,42,239 किमी है और यहां कई सारे जिले हैं

Image Source: pexels

ऐसे में चलिए जानते है कि राजस्थान के 5 सबसे रईस जिले कौन-से है

Image Source: pexels

राजस्थान का पहला सबसे रईस जिला जयपुर है

Image Source: pexels

जयपुर, जिसे गुलाबी शहर यानी पिंक सिटी भी कहा जाता है, राजस्थान की राजधानी और सबसे बड़ा जिला है

Image Source: pexels

इसके बाद राजस्थान का दूसरा सबसे रईस जिला अलवर है, अलवर अपने महलों, किलों और वन्यजीव सेंचुरी के लिए फेमस है

Image Source: pexels

इसके अलावा राजस्थान का तीसरा सबसे रईस जिला जोधपुर है, यह क्षेत्र अपने पारंपरिक गांवों, कृषि और सांस्कृतिक प्रथाओं के लिए जाना जाता है

Image Source: pexels

राजस्थान का चौथा सबसे रईस जिला भीलवाड़ा है, प्राचीन मंदिरों और किलों के साथ बढ़ते इंडस्ट्रियल बेस के कारण इस जिले का ऐतिहासिक महत्व भी काफी है

Image Source: pexels

इनके अलावा राज्सथान का पांचवा सबसे अमीर जिला जैसलमेर है, जो स्वर्ण नगरी यानी गोल्डन सीटी के नाम से भी फेमस है

Image Source: pexels