अमेरिका में कैसे हुआ था पहला चुनाव

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pixabay

अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के नजीते कुछ समय में जारी होने वाले हैं

Image Source: pixabay

कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है

Image Source: pixabay

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि अमेरिका में कैसे हुआ था पहला चुनाव

Image Source: pixabay

अमेरिका का पहला राष्ट्रपति चुनाव 1788-1789 में हुआ था

Image Source: pixabay

Encyclopedia Britannica के अनुसार यह प्रक्रिया नई संविधान के अनुसार पहली बार लागू हुई

Image Source: pixabay

13 में से 10 राज्यों ने दिसंबर 1788 से जनवरी 1789 तक इलेक्टर्स चुने,उसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति के लिए वोट किया

Image Source: pixabay

चुनाव 4 फरवरी 1789 को हुआ, जहां 69 इलेक्टर्स ने सर्वसम्मति से जॉर्ज वाशिंगटन को राष्ट्रपति के लिए चुना

Image Source: pixabay

उस इलेक्शन में जार्ज वाशिंगटन को 69 इलेक्टोराल वोट मिले थे वहीं जॉन एडम्स को 34 इलेक्टोराल वोट मिले थे

Image Source: pixabay

उस चुनाव में न्यूयॉर्क, उत्तरी कैरोलिना और रोड आइलैंड ने भाग नहीं लिया,इनमें से दो ने संविधान को स्वीकार्य नहीं किया था

Image Source: pixabay