इन 10 चिड़ियों के पैर होते हैं एकदम अनोखे

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

एकदम अनोखे पैरों वाली चिड़ियों में सबसे पहला नाम लिली ट्रॉटर्स यानी जल-कपोत का है

Image Source: pexels

इनके पैर की उंगलियां लंबी होती हैं जो इनके वजन को पूरी तरह फैला देती हैं, जिससे वे पानी पर चल पाते हैं

Image Source: pexels

एकदम अनोखे पैरों वाली चिड़ियों में लिली ट्रॉटर्स के बाद सेक्रेटरी बर्ड का नाम आता है, इनके पैर भी काफी लंबे और अलग होते हैं

Image Source: pexels

इनके अलावा ओस्प्रे के पैसे भी एकदम अनोखे होते हैं, ऑस्प्रे के पैर जाइगोडैक्टाइल होते हैं जो दो पंजे आगे की ओर, दो पीछे की ओर

Image Source: pexels

ओस्प्रे की तरह ही कठफोड़वा के भी जाइगोडैक्टाइल पैर होते हैं, कठफोडवा भी एकदम अनोखे पैरों वाली चिड़ियों में शामिल है

Image Source: pexels

एकदम अनोखे पैरों वाली चिड़ियों में अगला नाम ट्रोगोन का है, यह एकमात्र पक्षी है जिसके पैर हेटेरो डैक्टाइल होते हैं, यानी दो आगे और दो पीछे

Image Source: pexels

काकापो के पैर भी एकदम अनोखे होते हैं, यह अपने मजबूत पंजों का इस्तेमाल पहाड़ी गियर की तरह करता है

Image Source: pexels

शूबिल को अपनी तेज और बड़ी चोंच के लिए जाना जाता है, लेकिन इसके बड़े और मजबूत पैर भी इस एकदम अनोखा बनाते हैं

Image Source: pexels

जालदार पैरों और विशाल पंखों के साथ फ्रिगेटबर्ड भी इस लिस्ट में शामिल है, यह थोड़े अजी ढंग से चलते हैं और कभी जमीन पर नहीं उतरते हैं

Image Source: pexels

स्पून-बिल्ड सैंडपाइपर और विल्सन बर्ड ऑफ पैराडाइज भी एकदम अनोखे पैरों वाली चिड़ियों में शामिल हैं

Image Source: pexels