अंधेरे में सबसे अच्छे तरीके से देख पाते हैं ये 10 जानवर

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

चमगादड़ अंधेरे में सबसे अच्छे और तेज तरीके से देख पाते हैं

Image Source: pexels

यह मुख्य रूप से नेविगेट करने और शिकार करने के लिए इकोलोकेशन पर निर्भर करते हैं

Image Source: pexels

इसके अलावा बिल्लियां भी अंधेरे में सबसे अच्छे तरीके से देख पाती हैं, ये कम रोशनी में इंसानों की तुलना में छह गुना बेहतर देख सकती हैं

Image Source: pexels

हिरन भी अंधेरे में सबसे अच्छे तरीके से देख पाने वाले जानवरों में से एक हैं

Image Source: pexels

हिरन के बाद लोमड़ी भी इस लिस्ट में शामिल है, लोमड़ी अपनी रेटिना के पीछे एक परत का यूज करती हैं जो उनकी आंखों की रोशनी को बढ़ाती है

Image Source: pexels

हेज होग्स के पास नाइट विजन होता है जो इन्हें रात में नेविगेट करने और खाना ढूंढने में मदद करती है

Image Source: pexels

इनके अलावा तेंदुए अंधेरे में सबसे अच्छे तरीके से देख पाते हैं, इनका नाइट विजन भी बहुत तेज होता है

Image Source: pexels

उल्लू एक ऐसा जानवर है, जिसे रात के वक्त सब कुछ साफ दिखता है और यह भी इस लिस्ट में शामिल है

Image Source: pexels

रैकून भी ऐसा जानवर है, जो अंधेरे में सबसे अच्छे तरीके से देख पाते हैं, इनमें टेपेटम ल्यूसिडम होता है जो लाइट को रेटिना के जरिए चेंज करता है

Image Source: pexels

भेड़िये कम रोशनी में देखने में माहिर होते हैं, ये थोड़ी भी आवाज, हलचल और कम रोशनी को भी पहचान लेते हैं

Image Source: pexels