शगुन के लिफाफे पर क्यों लगा होता है 1 रुपये का सिक्का?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

भारत में शादी के दौरान लोग सीधा 500, 1000 न देकर उसके साथ 1 रुपया ज्यादा देते हैं

Image Source: PEXELS

चलिए आपको बताते हैं कि शगुन के लिफाफे पर क्यों लगा होता है 1 रुपये का सिक्का

Image Source: PEXELS

शगुन के लिफाफे पर 1 रुपये का सिक्का लगाने की परंपरा भारतीय संस्कृति का हिस्सा मानी जाती है

Image Source: PEXELS

माना जाता है कि 1 रुपये जोड़ने से यह राशि कभी खत्म नहीं होती और आगे बढ़ती रहती है

Image Source: PEXELS

यह एक मान्यता बन गई है, जिससे लोग इसे निभाते आ रहे हैं

Image Source: PEXELS

यह परंपरा धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जाती है

Image Source: PEXELS

अगर कोई एक रुपये का सिक्का लगाकर देता है तो उसका संकेत है कि रिश्ता मजबूत और अटूट बना रहे

Image Source: PEXELS

अब कहीं कहीं लोग एक रुपये को न जोड़ते हुए सीधा 500 या 1000 दे देते हैं

Image Source: PEXELS

हालांकि ध्यान रखना चाहिए 1 रुपया लगाकर कभी भी दुख की घड़ी में नहीं देना चाहिए

Image Source: PEXELS