स्क्रीन पर तो फैंस ने सई और विराट की जोड़ी को देखा है और बहुत पसंद भी करते हैं

लेकिन आयशा सिंह के रियल लाइफ विराट के बारे में तो बहुत कम लोग ही जानते हैं

Image Source: Instagram

रिपोर्ट कि मानें तो आयशा सिंह को गुम है के सेट पर उनका प्यार मिल चुका है

Image Source: Instagram

ये प्यार आयशा को शो के प्रोड्यूसर राजेश राम सिंह के बेटे ईशान राजेश सिंह में मिला है

Image Source: Instagram

आयशा और ईशान एक दूसरे से शो के सेट पर ही मिले थे

Image Source: Instagram

दोनों के बीच जैसी नजदीकियां देखी जा रही हैं उसे देख लगता है कि दोस्त से बढ़कर हैं

Image Source: Instagram

एक बार आयशा से ईशान संग रिश्ते के बारे में पूछ लिया गया था

आयशा ने बेशक ईशान संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया हो

लेकिन उनकी बॉन्डिंग को देख ऐसा लगा रहा है कुछ तो खिचड़ी पक रही है

Image Source: Instagram

अक्सर आयशा और ईशान एक दूसरे के संग मस्ती करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं

Image Source: Instagram

ईशान के इंस्टाग्राम पर भी आयशा संग उनकी कई तस्वीरें हैं

Image Source: Instagram

मालूम हो हाल ही में आयशा सिंह ने इंडस्ट्री में 8 साल पूरे किए हैं