लीप के बाद गुम है में सवी के कैरेक्टर में भाविका शर्मा ने एंट्री ली

भाविका के अभी तक के करियर का ये बड़ा शो है

2015 में भाविका ने परवरिश से करियर की शुरुआत की थी

गुम है से पहले भाविका को मैडम सर शो में देखा गया था

लेकिन पिछले आठ सालों में भाविका को लीड रोल निभाने का मौका नहीं मिला

अब गुम है में लीड रोल निभाकर भाविका काफी खुश हैं

भाविका ने सवी के कैरेक्टर में जान डाल दी है

भाविका और शक्ति आरोड़ा की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है

जल्द ही शो में भाविका और शक्ति का लव एंगल देखने को मिलेगा

इस शो से भाविका के फैन फॉलोइंग में भी काफी बढ़ोतरी हुई है