गुम है में सवि की भूमिका निभाकर भाविका शर्मा खूब पॉपुलैरिटी बटोर रही हैं

सवि और ईशान की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है

रील लाइफ के साथ-साथ भाविका अपनी रियल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं

भाविका की पर्सनल लाइफ और उनके बॉयफ्रेंड के बारे में जानने के लिए फैंस बेताब हैं

भाविका ने 2015 में परवरिश सीजन 2 में काम किया था

उस दौरान एक्ट्रेस का नाम उनको को-स्टार अनुज पंडित के साथ जोड़ा गया था

ऐसी खबरें थी कि सेट पर दोनों घंटों एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते हैं

हालांकि बाद में भाविका और अनुज दोनों ने इस खबर को बकवास बताया था

भाविका और अनुज का कहना था कि दोनों ने कभी एक दूसरे को डेट नहीं किया

वो दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं