शो ने काफी लंबा लिप ले लिया है और अब सई के किरदार में आयशा की जगह भाविका काम कर रही हैं
शो में अपने किरदार को लेकर हाल ही में एक्ट्रेस भाविका ने एक इंटरव्यू दिया
एक्ट्रेस ने कहा-इस किरदार को निभाना काफी चैलेंजिंग है लेकिन मैं अपना बेस्ट दूंगी
हालांकि मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस सवी को भी काफी प्यार देंगे
जब मुझे इस शो के लिए ऑफर किया गया तो मैं जानती थी कि इस किरदार के काफी फैन हैं
ये जानकार काफी खुशी होती है कि आपके ऐसे फैंस हैं जो हर सिचुएशन में आपके साथ खड़े रहते हैं
उस समय भी,जब आपको पता है कि आप अपनी एक्टिंग में कुछ नया नहीं कर रहे