महिलाएं रेशमी और मुलायम बालों के लिए पार्लर में हेयर ट्रीटमेंट लेती हैं

लेकिन ट्रीटमेंट का असर खत्म होते ही बाल फिर से पहले जैसे ही नजर आने लगते हैं

ऐसे में आप घर पर ही अपने बालों को मुलायम और सिल्की बना सकती हैं

इन घरेलु नुस्खे से बनाएं बाल रेशमी और मुलायम

ऑलिव ऑयल से चंपी करें

अंडे का हेयर मास्क लगाएं

बालों में दही लगाएं

शैंपू के साथ सेब की सिरका लगाएं

प्याज का रस लगाएं

शैंपू से पहले नारियल तेल लगाएं.