हाल ही में Netflix Party के रेड कार्पेट पर स्टार्स ने ग्लैमर बिखेरा



इस पार्टी में गौहर खान भी शामिल हुईं



इस दौरान बेबी बंप साफ़ नजर आया



बता दें कि गौहर खान ने साल 2020 में,जैद दरबार से शादी की थी



अब एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं



गौहर खान की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं



इवेंट में गौहर फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में नजर आईं



रेड कारपेट पर गौहर ने जमकर पोज भी किया



खुले बाद न्यूड मेकअप में गौहर काफी खूबसूरत दिखीं



उनके चेहरे पर प्रेगेंसी ग्लो साफ़ दिखा