19 सितंबर से गणेश चतुर्थी का उत्सव शुरू हो चुका है,



और इसका समापन 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन होगा.



ज्योतिषियों की मानें तो गणेश जी की कुछ प्रिय राशियां हैं,



जिनको गणेश चतुर्थी की इस 10 दिनों की अवधि में सबसे ज्यादा लाभ होगा.



आइए जानते हैं कि भगवान गणेश की कौन सी प्रिय राशियां हैं.



मेष रराशि पर भगवान गणेश सबसे ज्यादा मेहरबान रहते हैं.



गणेश जी की दूसरी प्रिय राशि में से मिथुन राशि.



ये लोग भगवान गणेश के आशीर्वाद से करियर,



बिजनेस और शिक्षा में सफलता हासिल करते हैं.



गणपति की तीसरी प्रिय राशि है मकर.



गणेश भगवान के आशीष से ये लोग काफी मेहनती और ईमानदार होते हैं.