अमीषा पटेल इन दिनों गदर 2 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं

एक वक्त ऐसा था जब अमीषा को लोग पागल समझने लगे थे

इसके पीछे की वजह कुछ और नहीं बल्कि गदर फिल्म थी

22 साल पहले जब अमीषा ने गदर की शूटिंग शुरू की तो हर कोई हैरान रह गया

जब अमीषा ने गदर साइन किया तो उनके दोस्त और शुभचिंतक पागल समझने लगे थे

अमीषा ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया था

अमीषा ने कहा कि फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा फ्लॉप फिल्म दे चुके थे

इतना ही नहीं गदर के प्रोड्यूसर नितिन केनी भी बिल्कुल नए थे

ऐसे में हर किसी को लग रहा था कि अमीषा ने गदर साइन करके गलती कर दी

कई ए-लिस्ट प्रोड्यूसर्स ने भी अमीषा को गदर में काम करने से मना किया था