सनी देओल ने इस बार गदर 2 से धमाकेदार कमबैक किया है

वहीं उनके भाई बॉबी देओल ने भी एनिमल से कमाल कर दिया

15 मिनट के रोल में बॉबी ने सारा ध्यान अपनी ओर खींच लिया

ndtv को दिए इंटरव्यू में सनी ने एनिमल के बारे में अपनी राय दी

सनी ने बताया कि उनसे एनिमल का क्लाइमेक्स नहीं देखा गया

जब उन्होंने देखा कि बॉबी मारे जा रहे हैं तो वे अपनी सीट से उठ गए

उनसे उस सीन के आगे नहीं देखा गया और वे वहां से हट गए

उन्होंने कहा कि हर मूवी के लिए उनकी कुछ अपनी बातें होती हैं

और ये हमेशा होता है इसलिए वे इसके बारे में बात नहीं करेंगे

उन्होंने ये भी कहा कि एनिमल मूवी अच्छी है लोगों को काफी पसंद आ रही है