सनीदेओल आज कल ग़दर 2 की अपार सफलता के चलते चर्चा में हैं

कई जगह सनी इंटरव्यूज भी देते नज़र आ रहे हैं

एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने बचपन की बीमारी का ज़िक्र किया

सनी ने बताया की बचपन में उनको डिस्लेक्सिया नाम की बीमारी थी

इस बीमारी के चलते वो सही से पढ़ नहीं पाते थे

इसी की साथ साथ उनको चीज़ें बोलने और याद करने में भी दिक्कत होती थी

बीमारी न समझ पाने के कारण अक्सर उनकी पिटाई होती थी

लोगों को लगता था कि वो पढ़ाई में अच्छे नहीं हैं

IQ अच्छा होने के कारण उन्हें ज़्यादा दिक्कत नहीं आयी

हालांकि आज भी सनी को पढ़ने में थोड़ी दिक्कत होती है