बॉलीवुड में अमीशा पटेल अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं

इन दिनों ये बेहतरीन अदाकारा अपनी आने वाली फिल्म गदर 2 लेकर लाइमलाइट में बनी हुईं हैं

अमीशा पटेल की इस आने वाली फिल्म का टीजर धूम मचा रहा है

अमीशा पटेल ने अपने करियर की शुरुआत ऋतिक रोशन स्टारर कहो ना प्यार है से की थी

कहो ना प्यार है में अमीशा पटेल के काम ने खूब तारीफें लूटी थीं

हालांकि अमीशा पटेल के काफी फैंस को ये बात नहीं पता होगी कि इस फिल्म के लिए वो राकेश रोशन की पहली पसंद नहीं थीं

राकेशन रोशन ने अमीशा पटेल से पहले करीना कपूर खान को कास्ट किया था

जीक्यू मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक करीना ने इस मूवी के कुछ हिस्सों की शूटिंग भी की थी

लेकिन इसके बाद वो फिल्म से बाहर हो गईं

करीना कपूर के बाहर होने के बाद फिल्म में अमीशा पटेल की एंट्री हुई

Thanks for Reading. UP NEXT

जब मौत को मात देकर वापस आए ये स्टार्स

View next story