हज के लिए सऊदी अरब के पवित्र मक्का शहर जाना होता है

हज की यात्रा जिल हिज्जा महीने में की जाती है

इस साल हज 26 जून से 1 जुलाई तक था

इसमें 25 लाख से अधिक मुसलमानों ने भाग लिया, जो एक नया रिकॉर्ड था

कोरोना के चलते पिछले तीन साल हज में काफी कम लोगों को अनुमति थी

सऊदी अरब के नियम के अनुसार, मुस्लिम देश में 1000 की आबादी पर एक व्यक्ति हज कर सकता है

दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी इंडोनेशिया में रहती है

यहां 27.6 करोड़ मुस्लिम आबादी रहती है

यहां का हज का कोटा 230,000 यात्रियों का है

हर साल सबसे ज्यादा मुस्लिम इंडोनेशिया से हज पर यात्रा जाते है.