केला को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए, इससे इथाइलीन नाम की गैस निकलती है.

Image Source: Pexels

जिससे अपने आसपास रखे फलों को भी खराब कर सकते हैं.

टमाटर फ्रिज में रखने से जल्दी गल जाता है.



ऐसे में टमाटर का टेस्ट खराब हो जाता है.



Image Source: Pexels

कॉफी को फ्रिज में रखने से जल्दी खराब हो सकती है.

Image Source: Pexels

फ्रिज में शहद जम जाएगा. जिसे निकालने में दिक्कत होगी.

आचार विनेगर होता है.



अचार को फ्रिज में रखने से खराब हो जाता है.



आलू को भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए.



फ्रिज में आलू स्टार्च शुगर में बदलने लगता है.



तेल, खट्टे फल, प्याज,लहसुन को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए.