सर्दियों के मौसम में स्टाइलिश दिखना थोड़ा मुश्किल होता है

ऐसे में सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

सदाबहार वेलवेट ड्रेस पहनें

यह आपको ग्लैमरस लुक देती है

स्वेटर ड्रेस पहनें

स्वेटर ड्रेस के साथ आप लेगिंग्स, स्नीकर्स या बूट्स आदि पहन सकती हैं

हील्स के साथ पहनें रैप ड्रेस

स्किन फिट लेगिंग्स और बूट्स के साथ मिनी ड्रेस पहनें

प्लेन सूट या साड़ी पर शॉल लें

जींस के ऊपर गर्म स्कॉफ कैरी करें.