लॉन्ग नेल्स रखना ज्यादातर लड़कियों को पसंद होता है

लेकिन नाखूनों को लंबा करना कोई आसान काम नहीं है

कई लड़कियों के नाखून लंबे नहीं होते

अगर लंबे नाखून होते भी हैं तो खूबसूरत नहीं होते

लंबे और खूबसूरत नाखूनों के लिए अपनाएं ये ईजी टिप्स

संतरे के जूस को अपने नेल्स पर लगाएं

10 मिनट बाद अपने हाथों को गुनगुने पानी से धो लीजिए

ऑलिव ऑयल से नाखूनों की मालिश करें

लहसुन के टुकड़ों को नाखूनों पर रगड़ें

इन तरीको से नाखून सुंदर और जल्दी लंबे होने लगेंगे.