खुश रहना कोई रॉकेट साइंस नहीं है

इन हैक्स को फॉलो करके आप लाइफ में हैप्पीनेस ऐड कर सकते हैं

खुद के लिए फूल खरीदें

जब भी आप उदास महसूस करें तो मुस्कुरा कर देखें

पर्दों को हटाकर कमरे में रौशनी आने दें

फलों को सूंघने से स्ट्रेस दूर होता है

लोगों को थैंक यू बोलना सीखें

म्यूज़िक और डांस से मन अपने आप ही ख़ुश हो जाता है

ना कहने की आदत भी डालें

खुद को सोशल बनाएं, लोगों से मिलते रहें