चांद ही नहीं सूरज के रहस्य भी खंगालेगा भारत, भेजेगा रॉकेट



भारत का पहला सोलर मिशन यानी सूरज की स्टडी करने वाला स्पेसक्राफ्ट भी होने वाला है लॉन्च



इसरो ने अपने सूर्य अभियान आदित्य एल1 का किया है एलान



भारत पहली बार सूरज की स्टडी करने के लिए भेज रहा है कोई सूर्ययान



इस साल अगस्त में सूरज को खंगालने के लिए भेजा जाएगा आदित्य एल1



धरती और सूरज के बीच एल1 ऑर्बिट में रखा जाएगा आदित्य एल1 स्पेसक्राफ्ट



धरती से करीब 15 लाख किलोमीटर दूर रखा जाएगा भारत का सूर्ययान



अमेरिका, जर्मनी, यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने सूरज पर अब तक भेजे हैं कुल मिलाकर 22 मिशन