The Clueless नाम की मॉडलिंग एजेंसी ने एक AI मॉडल को बनाया है

हैरानी होगी कि ये मॉडल हर महीने 9 लाख रुपये तक कमाई कर रही है

एजेंसी ने देश की पहली प्रीमियम AI इंफ्लूएंसर एटाना लोपेज लॉन्च कर तहलका मचा दिया है

AI इंफ्लूएंसर एटाना लोपेज को रुबेन क्रूज (Ruben cruz) ने क्रिएट किया है

रिपोर्ट्स की मानें तो यह हर महीने 10 हजार यूरो (9 लाख रुपये) की कमाई कर रही है

AI इंफ्लूएंसर एटाना लोपेज की उम्र 25 साल है और गुलाबी रंग के बाल हैं

यह मॉडल वीडियो गेम और फिटनेस में भी रुचि रखती हैं

सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं

AI इंफ्लूएंसर एटाना लोपेज (Etaana Lopez) इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव है

उसके इंस्टाग्राम हैंडल पर अब तक 61 फोटोज शेयर किया जा चुका है.