मास्टर शेफ विकास खन्ना देश के नंबर वन शेफ हैं
14 नवंबर 1971 में अमृतसर में उनका जन्म हुआ
17 साल की कम उम्र से ही विकास ने कमाना शुरू कर दिया था
धीरे-धीरे वह न्यूयॉर्क में जूनून नाम के रेस्टोरेंट के मालिक बन गए
लेकिन यहां तक पहुंचने का सफर उनका बेहद कठिन रहा हैं
क्योंकि एक वक्त था जब वह ठेले पर परांठे भी बेचा करते थे
दरअसल, विकास खन्ना पैदा होते ही फिजिकली डिसेब्ल्ड हो गए थे
चल नहीं पाने की वजह से वह अपने माता-पिता के साथ घंटों किचन में बैठे रहते थे
ऐसे में उन्होंने एक छोटा सा बैंक्वेट हॉल खोला लेकिन सफलता नहीं मिली
फिर वह कॉलेज में दाखिले के लिए गए यहां प्रिंसिपल ने उनके जज्बे को देख दाखिला दे दिया
ऐसे में वह प्राइम टाइम में टीवी पर आने वाले पहले इंडियन थे