गौतम सिंघानिया अपनी पत्नी नवाज से अलग हो गए हैं बिजनेसमैन गौतम सिंघानिया ने 1999 में शादी की थी
शादी के 32 साल बाद पत्नी से अलग होने का फैसला किया फिलहाल एलिमनि स्पष्ट नहीं पता चला है
ऋतिक रोशन और सुजैन का तलाक दुनिया के सबसे महंगे तलाकों में होती है
माना जाता है सुजैन खान ने एलिमनी के रूप में 400 करोड़ रुपयों की मांग की थी जिसमें से 380 करोड़ रुपये दिए गए थे
सैफ और अमृता की 'तलाक के दौरान 5 करोड़ रुपयों की एलिमनी तय की गई थी, जिसमें से 2.5 करोड़ रुपये दे चुके हैं बच्चों की देखरेख के लिए हर महीने 1 लाख रुपये भी अमृता को देते हैं
आमिर खान और रीना दत्ता ने साल 2002 में तलाक ले लिया था रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर ने मुआवजे के तौर पर 50 करोड़ रुपये दिए थे
करिश्मा कपूर और उनके पति संजय का तलाक के दौरान 14 करोड़ रुपयों का एग्रीमेंट साइन हुआ था बिजनेसमैन संजय हर महीने 10 लाख रुपये करिश्मा को देते हैं
अरबाज और मलाइका के तलाक की एलिमनी का ऑफिशियल खुलासा नहीं किया गया हैं
खबरों की मानें तो मलाइका ने मुआवजे के तौर पर 15 करोड़ रुपयों की मांग की थी
संजय दत्त रिया पिल्लई से तलाक के काफी समय बाद तक रिया के सभी खर्चे उठाते थे खबरों की मानें तो संजय ने 4 करोड़ रुपये दिए थे साथ ही महंगी कार भी दी थी