अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है

इस तस्वीर में एक अनोखी आकाशगंगा नजर आ रही है

यह आकाशगंगा कोमा बेरेनिसेस नाम के तारामंडल में है

इस आकाशगंगा को एविल आई (Evil Eye) के नाम से जाना जाता है

इसे Black Eye भी कहा जाता है

यह पृथ्वी से 17 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर है

यह तस्वीर NASA के Hubble अंतरिक्ष टेलीस्कोप ने खींची थी

इस आकाशगंगा में आंतरिक और बाहरी क्षेत्रों में गैस विपरीत दिशाओं में चलती है

पहली बार इसे 1799 में खोजा गया था

नासा की इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर 3 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है