ईपीएफओ ने अपने करोड़ों सब्सक्राइबर्स के लिए नया सर्कुलर इश्यू किया है



यह सर्कुलर ईपीएफओ के डिटेल्स में बदलाव करने से संबंधित है



इसके बाद अब ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स 11 डिटेल्स को अपडेट कर सकते हैं



उनमें नाम, लिंग, जन्मतिथि, पिता का नाम, वैवाहिक स्थिति, डेट ऑफ ज्वाइनिंग शामिल है



इसी तरह छोड़ने का कारण, छोड़ने का दिन, राष्ट्रीयता और आधार नंबर को भी अपडेट किया जा सकता है



इसके लिए मेंबर सर्विस पोर्टल पर यूएएन और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करना होगा



जॉइंट डिक्लेरेशन टैब पर क्लिक करें. आधार से लिंक्ड नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे सबमिट कर दें



उसके बाद जॉइंट डिक्लेरेशन फॉर्म मिलेगा. फॉर्म को अच्छे से भर दें



फॉर्म के साथ में जरूरी डॉक्यूमेंट को अटैच करते हुए सबमिट कर दें