एपिसोड की शुरुआत में जज साहब अरमान और अभिरा के तलाक की डेट फाइनल कर देंगे

दूसरी ओर अभिरा अरमान की बातों को याद करेगी

वहीं अरमान आ जाएगा

अरमान अभिरा से कोर्ट में झूठ बोलने की वजह पूछेगा

जिसपर अभिरा अरमान को धक्का देकर भाग जाएगी

दादी सा अभिरा को ताना मारेगी

जिसपर अभिरा दादी सा को करारा जवाब देगी

वहीं मनीषा अभिरा और अरमान के तलाक के बारे में मनोज से बात करेगी

दूसरी ओर अरमान अभिरा पर बहुत गुस्सा होगा

वहीं रूही अरमान को अभिरा के पास जाने से रोकेगी

विद्या और रूही दोनों अरमान को समझाएंगे लेकिन वो उनकी एक भी नहीं सुनेगा

दूसरी तरफ अभिरा माधव से बदतमीजी से बात करेगी