82 की उम्र में भी क्यों काम करने को मजबूर हैं अमिताभ बच्चन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: amitabh/bacchan

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में बताया कि वो आखिर 82 की उम्र में भी काम क्यों कर रहे हैं

Image Source: instagram/amitabh bacchan

सोनी लिव शेयर किए गए इस वीडियो में अमिताभ कंटेस्टेंट से बात करते नजर आ रहे हैं

Image Source: instagram/amitabh bacchan

अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट को कह रहे हैं, ‘हमारी भी मजबूरी है, नहीं खेलेंगे, नहीं कमाएंगे तो घर कैसे चलाएंगे

Image Source: instagram/amitabh bacchan

ये सब होता है न.’ अमिताभ बच्चन की ये बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं

Image Source: instagram/amitabh bacchan

तो अमिताभ कहते हैं-अरे क्यों हंस रहे हैं

Image Source: instagram/amitabh bacchan

बता दें कि अमिताभ बच्चन दशकों से इडंस्ट्री में अपने टैलेंट का परचम लहरा रहे हैं

Image Source: instagram/amitabh bacchan

अपने करियर में उन्होंने कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं

Image Source: instagram/amitabh bacchan

उन्हें एंग्री यंग मैन भी कहा जाता था

Image Source: instagram/amitabh bacchan

अमिताभ बच्चन ने ऊंचाई, गुडबाय, गणपथ, घूमर, कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्में की हैं

Image Source: instagram/amitabh bacchan